रेलवे में नई सुविधाओं की सौगात: रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया 65 स्टेशनों के विकास कार्यों का लोकार्पण

जयपुर-असारवा एक्सप्रेस के एसी यात्रियों को मिलेगा प्रिटेंड कंबल कवर, खातीपुरा से हुई पहल की शुरुआत

जयपुर। रेलवे यात्रियों की सुविधा और आराम को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से रेल, सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को खातीपुरा (जयपुर) से उत्तर पश्चिम रेलवे के 65 छोटे एवं मध्यम स्टेशनों पर नए प्लेटफॉर्म, प्लेटफॉर्म उन्नयन एवं विस्तार तथा एकीकृत यात्री सूचना प्रणाली Integrated Passenger Information System का लोकार्पण किया।

इसके साथ ही उन्होंने जयपुर-असारवा एक्सप्रेस के सभी वातानुकूलित श्रेणी के यात्रियों के लिए प्रिटेंड कंबल कवर सुविधा का शुभारंभ भी किया, जो स्वच्छता और यात्री सुविधा की दिशा में एक नवाचार कदम है।

यात्रियों को मिलेगी आधुनिक सुविधाओं की सौगात

कार्यक्रम में मंत्री वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय रेलवे ने बीते वर्षों में अभूतपूर्व प्रगति की है। रेलवे स्टेशनों का नवीनीकरण, प्लेटफॉर्म विस्तार और यात्री सूचना प्रणाली जैसे प्रयास यात्रियों के अनुभव को नए स्तर पर ले जाएंगे।

स्वच्छता और नवाचार पर विशेष ध्यान

रेलमंत्री ने बताया कि प्रिटेंड कंबल कवर सुविधा से यात्रियों को न केवल स्वच्छ और सुरक्षित यात्रा का अनुभव मिलेगा, बल्कि यह ‘क्लीन रेलवे, ग्रीन रेलवे’ के विज़न को भी मजबूती देगा।

जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में हुआ आयोजन

इस अवसर पर सांसद मंजू शर्मा, राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी, विधायक कैलाश चन्द वर्मा, महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे अमिताभ, मंडल रेल प्रबंधक जयपुर रवि जैन सहित अनेक जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।

#NewsExpressRajasthan #IndianRailways #AshwiniVaishnaw #PassengerAmenities #SmartRailwayStations #JaipurAsarwaExpress #CleanTravel #RailwayDevelopment #DigitalIndia #KhathipuraStation #NorthWesternRailway #TravelInnovation

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!