जयपुर। द डेफ एंड ब्लाइंड स्कूल, पटियाला, पंजाब से जयपुर के हवामहल भ्रमण पर आए दृष्टिबाधित बच्चों ने स्मारक में मांगणियार लोक कलाकारों के साथ मिलकर जब देशभक्ति गीत और भजन की प्रस्तुतियां दी। इससे पहले हवामहल स्मारक अधीक्षक सरोजनी चंचलानी ने बच्चों को स्मारक के इतिहास की जानकारी दी।
पटियाला से आए इन विशेष बच्चों ने अपनी सुमधुर आवाज़ और आत्मीयता भरे गायन से वातावरण को देशभक्ति की भावना से सराबोर कर दिया। तालियों की आवाज ने मानो उनके जज़्बे को सलाम किया। यहां घूम रहे अन्य पर्यटकों ने उनकी प्रतिभा की खुलकर प्रशंसा की और इस अनोखे आयोजन को अविस्मरणीय बताया।
हवामहल की ऐतिहासिक दीवारों के बीच गूंजते इन सुरों ने साबित कर दिया कि संगीत किसी सीमा का मोहताज नहीं। यह दिलों को जोड़ने वाली वह भाषा है जिसे हर कोई महसूस कर सकता है। यह क्षण न केवल कला का उत्सव था, बल्कि मानवता और संवेदनशीलता का सजीव उदाहरण भी बन गया।
#NewsExpressRajasthan #HawaMahal #IncredibleIndia #MusicalInspiration #BlindButBrilliant #JaipurDiaries #SoulfulIndia #PatialaKids #CulturalHarmony #VoicesOfCourage #MusicUnitesUs
