जयपुर। जयपुर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड (जयपुर डेयरी) ने उपभोक्ताओं को और भी बेहतर अनुभव देने के उद्देश्य से सरस की नई मिठाई श्रृंखला का शुभारंभ किया है।
जे.एल. मार्ग स्थित सरस पार्लर पर समारोह में राजस्थान कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन (आरसीडीएफ) की प्रशासक व प्रबंध निदेशक श्रुति भारद्वाज, जयपुर डेयरी के चेयरमैन ओमप्रकाश पूनिया और प्रबंध संचालक मनीष फौजदार ने इस नई श्रृंखला का लोकार्पण किया।
शुद्धता और स्वाद का संगम
जयपुर डेयरी की ‘सरस’ ब्रांडेड मिठाइयां वर्षों से उपभोक्ताओं के विश्वास की प्रतीक रही हैं। नई श्रृंखला में स्वाद, गुणवत्ता और आधुनिक पैकिंग का विशेष ध्यान रखा गया है, जिससे उपभोक्ताओं को पारंपरिक मिठाइयों का आधुनिक अनुभव मिल सके।
नई श्रृंखला में उपलब्ध प्रमुख उत्पाद
गुलाब जामुन: 130 रुपए (500 ग्राम), 240 रुपए (1 किलो), 2200 रुपए (15 किलो पैक)
रसगुल्ला: 110 रुपए (500 ग्राम), 210 रुपए (1 किलो), 2000 रुपए (15 किलो पैक)
पेड़ा: 110 रुपए (250 ग्राम), 200 रुपए (500 ग्राम)
फीका मावा: 220 रुपए (500 ग्राम), 400 रुपए (1 किलो), 2000 रुपए (5 किलो)
लस्सी: रोज़ व मैंगो फ्लेवर 20 रुपए (200 एमएल)
स्पाइसी पनीर: 90 रुपए (200 ग्राम)
तकनीक और भरोसे का मेल
सभी उत्पाद अत्याधुनिक तकनीक से तैयार किए गए हैं ताकि उपभोक्ताओं को मिले 100 प्रतिशत शुद्ध, सुरक्षित और मानक गुणवत्ता वाली मिठाइयां। यह पहल जयपुर डेयरी के ‘स्वच्छता और विश्वास’ के वादे को और मज़बूती देती है।
इस अवसर पर आरसीडीएफ के वित्तीय सलाहकार आकाश आल्हा, संस्थागत विकास अधिकारी सुरभि शर्मा, महाप्रबंधक संतोष शर्मा, फेडरेशन के अधिकारी, पत्रकार एवं सरस पार्लर के नियमित ग्राहक उपस्थित रहे।
#NewsExpressRajasthan #SarasSweets #JaipurDairy #PureTaste #RajasthanDelights #SarasMagic #TasteOfTradition #SweetnessOfPurity #MadeInJaipur #AuthenticIndianSweets #SarasCelebrations
