देशभर से आए ढाई हजार से अधिक लोक कलाकार दिखाएंगे अपनी कला की झलक
राष्ट्रीय लोक नृत्य समारोह और हस्तशिल्प मेले में बहेगी मनोरंजन की त्रिवेणी
अवॉर्डी दस्तकारों के उत्पादों से सजेगा शिल्पग्राम का रंगीन बाजार
जयपुर। जवाहर कला केंद्र (जेकेके) में मंगलवार से शुरू हो रहा 28वां लोकरंग महोत्सव लोक संस्कृति, नृत्य और हस्तशिल्प का अद्भुत उत्सव लेकर आएगा। 7 से 17 अक्टूबर तक चलने वाले इस 11 दिवसीय महोत्सव में देशभर से आए ढाई हजार से अधिक लोक कलाकार अपनी पारंपरिक कलाओं की प्रस्तुति देंगे।
इस अवसर पर कला, साहित्य, संस्कृति, पर्यटन एवं पुरातत्व विभाग के प्रमुख शासन सचिव राजेश यादव ने महोत्सव का पोस्टर जारी किया। महोत्सव का शुभारंभ शाम 6:30 बजे शिल्पग्राम, जेकेके में ध्वजारोहण के साथ किया जाएगा। इस दौरान रूडा के चेयरमैन हेमंत कुमार गेरा विशिष्ट अतिथि रहेंगे।
राष्ट्रीय लोक नृत्य समारोह में राजस्थान सहित पंजाब, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, असम, त्रिपुरा, उत्तराखंड, और हिमाचल प्रदेश के कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगे।
शाम 5 से 10 बजे तक चलने वाले कार्यक्रमों में लोक नृत्य, गायन और वादन की मनमोहक झलकियाँ देखने को मिलेंगी।
राष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला में अवॉर्डी दस्तकारों के उत्पाद प्रदर्शित होंगे। साथ ही विभिन्न राज्यों के पारंपरिक व्यंजनों और कठपुतली, बहुरूपिया, नट कला जैसी जीवंत प्रस्तुतियों से पूरा परिसर लोक रंगों में सराबोर रहेगा।
#NewsExpressRajasthan #LokRang2025 #JKKJaipur #RajasthanCulture #FolkFestival #HandicraftFair #IndianFolkArt #RuralCrafts #CulturalHeritage #FolkDanceIndia #IncredibleIndia
