वन्यजीव सुरक्षा और मानव-वन संघर्ष पर हुई सार्थक चर्चा, उत्कृष्ट योगदान देने वाले वन्यजीव रक्षकों को मिला सम्मान, लेपर्ड रेस्क्यू मॉक ड्रिल से सीखा संकट प्रबंधन का वास्तविक तरीका
जयपुर। वन विभाग रेंज प्रादेशिक के अन्तर्गत शनिवार को एमएनआईटी परिसर में 71वें वन्यजीव सप्ताह 2025 का चौथा दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपवन संरक्षक (चिड़ियाघर) विजयपाल सिंह, विशिष्ट अतिथि देवेंद्र भारद्वाज, प्रो. वीरेंद्र सारणा, प्रो. सूर्य प्रियंका, डॉ.अरविंद माथुर, तथा पर्यावरण संस्था ‘दादू’ से महावीर मीणा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में कल्पतरु प्रोजेक्ट इंटरनेशनल लिमिटेड से अशोक शर्मा, मनीष, डब्ल्यूडब्ल्यूएफ से तान्या और रक्षा संस्थान से रोहित गंगवाल समेत अनेक विशेषज्ञों व कॉलेज छात्रों ने भाग लिया। डॉ. अरविंद माथुर ने अपने उद्बोधन में मानव-वन्यजीव संघर्ष पर विचार व्यक्त किए, जिनसे युवाओं को संरक्षण की दिशा में प्रेरणा मिली। कार्यक्रम के दौरान कल्पतरु वन्यजीव संरक्षण अवार्ड 2025 प्रदान किए गए।
इस सम्मान से सतीशचंद्र (वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो), रवि मीणा (सर्प मित्र), जितेंद्र सिंह शेखावत (क्षेत्रीय वन अधिकारी), कृष्ण कुमार मीणा (सहायक वनपाल), रोहित गंगवाल तथा राजाराम मीणा को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। जिसमें लेपर्ड रेस्क्यू ऑपरेशन का वास्तविक प्रदर्शन किया गया। जिससे विद्यार्थियों को आपदा-प्रबंधन की महत्वपूर्ण सीख मिली।
#NewsExpressRajasthan #WildlifeWeek2025 #SaveWildlife #MNITJaipur #LeopardRescueDrill #KalpataruAward #NatureConservation #WWFIndia #EcoAwareness #SustainableFuture #WildlifeProtection
