जयपुर। विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर गुलाबी नगरी के प्रसिद्ध स्मारक हवामहल और आमेर महल में शनिवार को पर्यटकों का खास अंदाज में स्वागत किया गया। दोनों स्मारकों में आगंतुकों के लिए निःशुल्क प्रवेश की व्यवस्था की गई, जिससे पर्यटकों में विशेष उत्साह देखने को मिला।
हवामहल के प्रवेश द्वार पर स्टाफ ने पर्यटकों का तिलक लगाकर, माला पहनाकर और टॉफी देकर पारंपरिक स्वागत किया। रंग-बिरंगी रंगोलियों ने माहौल को और आकर्षक बना दिया। हवामहल स्मारक की अधीक्षक सरोजनी चंचलानी ने बताया कि ऐसे आयोजन राज्य की लोककला को बढ़ावा देने और पर्यटन को नई पहचान दिलाने में सहायक हैं।

वहीं आमेर महल में आने वाले पर्यटकों को भी आज निःशुल्क प्रवेश मिला। इस दौरान लोक कलाकारों की प्रस्तुतियों ने मेहमानों को मंत्रमुग्ध कर दिया। खास बात यह रही कि राजस्थान एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स ने आमेर महल को 6 व्हीलचेयर दान की, जो पर्यटकों की सुविधा के लिए एक सराहनीय पहल है।
#NewsExpressRajasthan #WorldTourismDay #HawaMahal #AmberFort #IncredibleIndia #JaipurDiaries #CulturalHeritage #RajasthanTourism #TraditionMeetsTourism #ExploreIndia #RoyalRajasthan