जयपुर/टोक्यो। जापान के टोक्यो शहर में आयोजित जापान पर्यटन एक्सपो आइची में गुरुवार को राजस्थान मंडप का भव्य उद्घाटन पर्यटन आयुक्त रुक्मणी रियार और भारतीय दूतावास की पर्यावरण एवं वाणिज्य मंत्री देबजानी चक्रवर्ती ने किया। इस अवसर पर राजस्थान के पर्यटन आकर्षणों और उत्पादों की झलक ने दर्शकों का मन मोह लिया।
एक्सपो में राजस्थान स्टैंड पर लाइव हस्तशिल्प प्रदर्शन और लोक कला प्रस्तुतियों ने भारी भीड़ जुटाई। जापानी मीडिया और पर्यटक समुदाय ने राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर और पर्यटन की विविधताओं में गहरी रुचि दिखाई।
जापानी ट्रैवल एजेंट्स के बीच पैलेस ऑन व्हील्स और राजस्थान के हेरिटेज होटल्स ने विशेष आकर्षण पैदा किया। साथ ही, व्यावसायिक बैठकों में जापानी एजेंटों को राजस्थान के पर्यटन निवेश और सहयोग के अवसरों से भी अवगत कराया गया।
राजस्थान के महलों, किलों, मरुस्थल और समृद्ध संस्कृति के प्रति जापानी पर्यटकों में उत्सुकता बढ़ी है। इससे भविष्य में जापान से राजस्थान आने वाले पर्यटकों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि की उम्मीद है।
#RajasthanTourism #JapanTourismExpo #IncredibleIndia #PalaceOnWheels #HeritageOfRajasthan #RajasthanInJapan #GlobalTourismConnect #CulturalRajasthan #TravelWithRajasthan #RajasthanAtExpo