जयपुर। सिरसी रोड स्थित केसर बाग मैरिज गार्डन में नवरात्रि के पावन अवसर पर मां करणी की कथा का आयोजन किया गया। कथा की शुरुआत महंत करणी प्रताप सिंह आढ़ा और भजन प्रवाहक किन्नू बन्ना द्वारा की गई।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने भी कथा स्थल पर पहुंचकर मां करणी का आशीर्वाद लिया। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं को नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं और कहा कि त्योहारों की शुरुआत सबसे पहले घर से होनी चाहिए।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हमें अपनी आने वाली पीढ़ी को सनातन धर्म, रीति-रिवाज, संस्कृति और विरासत के बारे में जागरूक करना होगा। आज की पीढ़ी को अपनी जड़ों से जुड़ना बेहद आवश्यक है।
इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की नीतियों की भी सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार सकारात्मक कार्य हो रहे हैं। उन्होंने महंगाई पर नियंत्रण की बात करते हुए कहा कि अब हमें महंगाई का सामना नहीं करना पड़ेगा। महंगाई कम होने से गृहिणियों को बड़ी राहत मिलेगी।
इस दौरान चेयरमेन अजय सिंह चौहान,रामकिशोर प्रजापत, विजेंद्र सिंह पाल,गोविंद सिंह करीरी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
#NewsExpressRajasthan #Navratri2025 #DiyaKumari #JaipurEvents #FestiveIndia #NavratriCelebration #Blessings #IndianCulture #SpiritualIndia #GoodGovernance