जयपुर के पांच आइकॉन्स का हुआ सम्मान, सेवा और ब्रांडिंग पर हुए सार्थक विमर्श
जयपुर। होटल क्लार्क्स आमेर में आयोजित रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3056 की पब्लिक इमेज सेमिनार सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस आयोजन का उद्देश्य रोटरी की सार्वजनिक छवि को मजबूत करना और सेवा कार्यों को समाज के समक्ष प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करना था।
कार्यक्रम का शुभारंभ चेयरमैन मनोज बंसल ने किया। उद्घाटन सत्र में पीडीजी प्रधुमन पाटनी ने पब्लिक इमेज-रोटरी की जीवनरेखा विषय पर विचार रखे, जबकि चेयरमैन आलोक अग्रवाल ने पब्लिक इमेज को संगठन की मजबूती का आधार बताया।
सेमिनार में कई प्रेरक सत्र हुए। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रज्ञा मेहता ने प्राथमिकताओं और पुरस्कारों पर प्रकाश डाला, वहीं अजय काला ने कहा कि रोटरी की असली पहचान हमारी सेवा परियोजनाएँ और सदस्य हैं। राखी गुप्ता ने रोटरी की छवि को सेवा और प्रतिबद्धता से जोड़ते हुए विश्वास का प्रतीक बताया। अन्य वक्ताओं ने मीडिया, स्टोरीटेलिंग, सोशल मीडिया और ब्रांडिंग पर विशेषज्ञ मार्गदर्शन दिया।
सेमिनार का मुख्य आकर्षण रहा जयपुर के पांच आइकॉन्स का सम्मान। इनमें डॉ. अजीत बना (हृदय शल्य चिकित्सक), डॉ. अनूप भर्तारिया (वर्ल्ड ट्रेड पार्क), शैलेन्द्र सचेती (वस्त्र उद्योग), अजय अग्रवाल (LMB) और विमल चन्द सुराना (भूरामल राजमल सुराना) शामिल रहे। पैनल चर्चा में इन आइकॉन्स ने अपने अनुभव साझा कर जयपुर की वैश्विक पहचान पर प्रकाश डाला।
अंतिम सत्र में डीजी प्रज्ञा मेहता ने प्लास्टिक उन्मूलन हेतु बिसलेरी के साथ एमओयू साइन किया। कार्यक्रम का संचालन हिमागिनी राठौड़ ने किया और धन्यवाद ज्ञापन रूपेश चंदेल ने प्रस्तुत किया।
#NewsExpressRajasthan #Rotary3056 #PublicImageSeminar #RotaryIndia #ServiceAboveSelf #JaipurIcons #CommunityLeadership #SocialImpact #RotaryBranding