शास्त्रीय और लोक नृत्यों से सजा सांस्कृतिक सृजन पखवाड़ा

जयपुर। जवाहर कला केन्द्र (जेकेके) के मंच पर रविवार को स्कूली बच्चों की अद्भुत प्रतिभा झलकी। सांस्कृतिक सृजन पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित इंटर स्कूल डांस कॉम्पिटिशन में बच्चों ने शास्त्रीय और लोक नृत्यों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। यह आयोजन कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग, जवाहर कला केन्द्र और जयपुर कथक केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में हुआ।

जयपुर कथक केंद्र की सचिव श्रुति मिश्रा ने बताया कि दो दिवसीय महोत्सव में लगभग 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया। रविवार को आयोजित प्रतियोगिता में जयपुर, टोंक, जोधपुर, नोएडा सहित कई शहरों से आए 140 स्कूली बच्चों ने सीनियर और जूनियर वर्ग में अपनी प्रस्तुतियां दीं। मंच पर कथक और भरतनाट्यम जैसे शास्त्रीय नृत्यों के साथ बिहु, कावड़ी कड़गम, घूमर और चिरमी जैसे लोक नृत्यों की झलक देखने को मिली।

जूनियर लोक नृत्य श्रेणी में रीवा मीणा प्रथम, प्रिशा सिंह द्वितीय और दिविषा अग्रवाल तृतीय रहीं, जबकि सीनियर वर्ग में पूर्वई सिंह, अयाना शर्मा और अनाइशा शर्मा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। शास्त्रीय नृत्य जूनियर्स में राधिका सिंह, निरवी गर्ग और नितारा अजमेरा विजेता रहीं। सीनियर्स में अभिपिशिता चटर्जी, तपस्या सैनी और भाविका ने शीर्ष स्थान हासिल किया।

निर्णायक मंडल में पं. राजेंद्र राव, अनिता प्रधान, रीना प्रधान, संगीता मित्तल, नमिता जैन, मनस्विनी शर्मा और राधिका शामिल रहे। कार्यक्रम का संयोजन चेतन कुमार जवड़ा और सिमरन अग्रवाल ने किया।

#NewsExpressRajasthan #JaipurCulture #DanceCompetition #JKKJaipur #IndianClassicalDance #FolkDanceFestival #SchoolTalent #CulturalHeritage #RajasthanArts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!