जयपुर। उपमुख्यमंत्री व पर्यटन मंत्री दिया कुमारी की पहल पर प्रदेश में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक सांस्कृतिक सृजन पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में राजस्थान संगीत नाटक अकादमी, जोधपुर द्वारा विशेष सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन किया जाएगा।
22 सितम्बर को नवरात्रि स्थापना के अवसर पर श्री शाकंभरी माता मंदिर, सांभरलेक और 30 सितम्बर को श्री जमवाय माता मंदिर, जमवारामगढ़ में यह कार्यक्रम शाम 5 से 6:30 बजे तक आयोजित होंगे। इन संध्याओं में राजस्थान के विभिन्न अंचलों के लोक कलाकार अपनी शानदार प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं और पर्यटकों को मंत्रमुग्ध करेंगे।
राजस्थान संगीत नाटक अकादमी जोधपुर के सचिव शरद व्यास ने बताया कि इस पखवाड़े के दौरान राज्य के विभिन्न पुरातात्विक स्थलों और मंदिरों में सांस्कृतिक आयोजन किए जा रहे हैं। इसका उद्देश्य न केवल लोक कला और संस्कृति को बढ़ावा देना है बल्कि इन स्थलों को पर्यटन के मानचित्र पर प्रमुख स्थान दिलाना भी है।
#NewsExpressRajasthan #RajasthanCulture #CulturalEvening #NavratriCelebration #IndianFolkArt #TempleTourism #IncredibleIndia #RajasthanTourism #FolkPerformances #SpiritualTourism #CulturalFestival #TrendingNewsRajasthan #BreakingNewsRajasthan