झालाना सफारी में दिखा रोमांच : मेल बघेरा ‘राणा’ ने मोहा पर्यटकों का मन

गुलाबी नगरी में वाइल्ड लाइफ सफारी का अनोखा अनुभव

जयपुर। राजधानी जयपुर अपनी ऐतिहासिक धरोहरों और स्थापत्य कला के साथ-साथ अब वाइल्ड लाइफ सफारी के लिए भी प्रसिद्ध होता जा रहा है। गुलाबी नगरी आने वाले भारतीय और विदेशी पर्यटकों को यहां लेपर्ड, टाइगर, लायन और एलिफेंट सफारी का रोमांचक अनुभव मिलता है। खासकर झालाना लेपर्ड रिज़र्व में पर्यटकों का उत्साह लगातार बढ़ रहा है।

एंट्री गेट पर दिखा ‘राणा’
मंगलवार शाम की सफारी के दौरान पर्यटकों को एक ऐसा क्षण देखने को मिला जिसने उनके सफर को यादगार बना दिया। मेल बघेरा ‘राणा’ सफारी के एंट्री गेट के पास एक ओर से दूसरी ओर शान से गुजरता दिखाई दिया। भारतीय पर्यटकों के साथ ही विदेशी पर्यटक उसे नज़दीक से देखकर रोमांचित हो उठे। उन्होंने अपने कैमरों में इस अद्भुत नज़ारे को कैद किया और फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किए।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियोज़ में से एक वीडियो सबसे अधिक चर्चा का विषय बना हुआ है। इसमें बघेरा ‘राणा’ मानो टूरिस्ट्स को संदेश दे रहा हो कि ‘आपके लिए पार्किंग इस ओर है।’ इस मज़ेदार दृश्य ने लोगों को आकर्षित कर लिया और सफारी अनुभव को और भी रोमांचक बना दिया।

झालाना में 35 से अधिक बघेरे
क्षेत्रीय वन अधिकारी जितेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि झालाना में वर्तमान समय में 35 से अधिक बघेरे मौजूद हैं। यही कारण है कि यहां की लेपर्ड सफारी पर्यटकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बनती जा रही है। विदेशी सैलानियों में तो इसका क्रेज लगातार बढ़ रहा है और वे इसे जयपुर यात्रा का अहम हिस्सा मानने लगे हैं।

#NewsExpressRajasthan #JaipurSafari #LeopardRana #JhalanaLeopardSafari #WildlifeExperience #JaipurTourism #IncredibleIndia #WildlifePhotography #SafariAdventure #LionSafariJaipur #TigerSafariJaipur #ElephantSafari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!