सरिस्का में गूंजा नई जिंदगी का पैगाम : बाघिन ST-2302 ने दिया शावक को जन्म

शावक संग कैमरे में कैद हुई बाघिन

सरिस्का। सरिस्का बाघ परियोजना के बफर ज़ोन से वन्यजीव प्रेमियों के लिए खुशखबरी आई है। बाघिन ST-2302 ने हाल ही में एक शावक को जन्म दिया है। विभाग के कैमरा ट्रैप में बाघिन और उसके शावक की पहली तस्वीर कैद हुई है, जिसने वन्यजीव संरक्षण की दिशा में उत्साह बढ़ा दिया है।

कर्णी माता मंदिर क्षेत्र में है मूवमेंट
वर्तमान में बाघिन और उसका शावक मुख्य रूप से बालाक़िला क्षेत्र के कर्णी माता मंदिर के आसपास देखे जा रहे हैं। इस संवेदनशील समय में विभाग ने निगरानी को और मजबूत किया है। ताकि शावक सुरक्षित वातावरण में बड़ा हो सके।

पर्यटकों व श्रद्धालुओं से अपील
वन विभाग ने स्थानीय श्रद्धालुओं और पर्यटकों से आग्रह किया है कि वे अनावश्यक आवाजाही, शोर और भीड़भाड़ से बचें। विभाग ने स्पष्ट कहा है कि सुरक्षा और शांति बनाए रखना ही बाघिन और उसके शावक के स्वस्थ भविष्य की कुंजी है।

#NewsExpressRajasthan #SariskaTigerReserve #WildlifeConservation #TigerCub #NatureMatters #SaveTigers #WildlifePhotography #EcoTourism #RajasthanForest

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!