जवाई बांध रेलवे स्टेशन से देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत करेंगे हरी झंडी
जयपुर। राजस्थान सरकार की वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना 2025 के अंतर्गत रविवार, 14 सितम्बर को विशेष ट्रेन जवाई बांध रेलवे स्टेशन से रवाना होगी। इस विशेष यात्रा का शुभारंभ पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया जाएगा।
यह ट्रेन दोपहर 12:30 बजे जवाई बांध से रवाना होकर पाली, जोधपुर होते हुए हरिद्वार, ऋषिकेश, अयोध्या, वाराणसी और सारनाथ पहुंचेगी। इस धार्मिक यात्रा में कुल 676 वरिष्ठ नागरिक शामिल होंगे, जिनमें जवाई बांध से 226, पाली जिले से 100 तथा जोधपुर जिले से 350 यात्री सम्मिलित हैं।
यात्रियों का चयन विभिन्न जिलों से हुआ है। इसके लिए सिरोही से 106, जालोर से 120, जैसलमेर से 40, फलोदी से 40, बाड़मेर से 100 और बालोतरा जिले से 50 श्रद्धालु इस यात्रा का हिस्सा बनेंगे। इस योजना का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों को धार्मिक स्थलों के दर्शन का अवसर उपलब्ध कराना और उनमें सामाजिक व आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार करना है।
#NewsExpressRajasthan #SeniorCitizenPilgrimage #RajasthanInitiative #SpiritualJourney #FaithAndDevotion #PilgrimageTrain #HaridwarDarshan #VaranasiSarnath #ElderlyWelfare #RajasthanGovt #SacredJourney