कैसल कानोता में आईएचएचए सम्मेलन का आगाज, प्रदेश की धरोहरों को मिलेगा नया आयाम

जयपुर। जयपुर के कैसल कानोता में शनिवार को इंडियन हेरिटेज होटल्स एसोसिएशन #IHHA सम्मेलन का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री दिया कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर 12वें वार्षिक अधिवेशन और 24वीं वार्षिक आमसभा की शुरुआत की।

पर्यटन को मजबूत करने पर जोर
दिया कुमारी ने कहा कि राज्य सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगातार नीतिगत सुधार कर रही है। उन्होंने बताया कि पर्यटकों की सुविधा और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। पर्यटन में जीएसटी छूट का लाभ उद्योग को मिलेगा और इससे राजस्थान की मेहमाननवाजी और सशक्त होगी।

राजस्थान-विरासत का प्रतीक
उन्होंने कहा कि देश के 206 हेरिटेज होटलों में से लगभग 140 राजस्थान में स्थित हैं, जो हमारे प्रदेश की समृद्ध धरोहर का जीवंत प्रमाण है। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि हमारी धरोहरें केवल अतीत नहीं, बल्कि वर्तमान और भविष्य का भी गौरव हैं।

उद्योग जगत की भागीदारी
कार्यक्रम में IHHA अध्यक्ष जोधपुर राजपरिवार के गज़ सिंह, महासचिव कैप्टन गज सिंह अलसीसर, मान सिंह कानोता, अमन नाथ, विजय लाल, स्टीव बॉर्जिया, जोसे डोमिनिक सहित कई प्रतिष्ठित होटल व्यवसायी और उद्योगपति मौजूद रहे। दो दिवसीय सम्मेलन में हेरिटेज सेक्टर और पर्यटन की संभावनाओं पर विशेष चर्चा होगी।

#NewsExpressRajasthan #IHHA2025 #HeritageTourism #RajasthanPride #DiyaKumari #CastleKanota #CulturalHeritage #TourismGrowth #IncredibleIndia #HeritageHotels #TrendingNewsRajasthan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!