जयपुर में झमाझम बारिश से सागरों की रौनक बढ़ी
जयपुर। राजधानी जयपुर में लगातार हुई भारी बारिश के बाद आमेर का ऐतिहासिक मावठा तालाब पानी से पूरी तरह भर गया है। इसी कड़ी में नाहरगढ़ वन क्षेत्र स्थित रामसागर भी लबालब भर चुका है। अब यहां से पानी बाहर निकलना शुरू हो गया है।
वन्यजीवों के लिए अनुकूल माहौल
रामसागर का भरना न सिर्फ पर्यावरण और स्थानीय सौंदर्य के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि वन्यजीवों के लिए भी यह लाभकारी है। जानकारी के मुताबिक, यहां अक्सर मगरमच्छ देखे जाते हैं। वन्यजीव प्रेमी मनोज अग्रवाल ने इस सुंदर दृश्य को कैमरे में कैद कर इन्हें साझा किया है। उनकी तस्वीरें और वीडियो साफ दिखाते हैं कि रामसागर पूरी तरह भरने के बाद अब अतिरिक्त पानी बाहर बह रहा है। यह दृश्य बारिश की सौगात और प्रकृति की खूबसूरती का अद्भुत उदाहरण पेश करता है।
#NewsExpressRajasthan #ForestNews #BreakingNewsRajasthan #TrendingNewsJaipur #Ramsagar #JaipurRain #NatureBeauty #Wildlife #Overflow #MonsoonMagic #Nahargarh #AmberLake #RajasthanRain #RamSagarOverFlow