गोविंद देव जी के मनमोहक श्रृंगार और 40 दुर्लभ कलाकृतियों का हुआ प्रदर्शन
जयपुर। कूकस स्थित होटल फ़ेयरमोंट में शुक्रवार से तीन दिवसीय ‘दर्शनम आर्ट फेस्टिवल’ की शुरुआत हुई। दर्शनम आर्ट गैलरी और रघुकुल ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी का उद्घाटन राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी और पर्यटन, कला एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव आईएएस राजेश यादव ने किया। विशेष अतिथियों में अभिनव बंसल, विजेंद्र बंसल, साधना गर्ग, जुही शर्मा और जीएम रजत सेठी शामिल रहे।
पिछवाई आर्ट का मनभावन अनुभव
उद्घाटन के अवसर पर लाइव पिछवाई वर्कशॉप आयोजित की गई, जिसमें आर्टिस्ट्स महेंद्र शर्मा, रामकृष्ण वर्मा, रतन बूंकर और भंवर जी ने कला की बारीकियों से सभी को रूबरू कराया। ब्रश स्ट्रोक्स और कलर बैलेंसिंग के माध्यम से कलाकारों ने दर्शकों को इस शैली का अनूठा अनुभव दिया।
विष्णु अवतारों और श्रृंगार की अद्भुत झलक
प्रदर्शनी में 40 से अधिक कलाकृतियाँ प्रदर्शित की गईं, जिनमें मुख्य आकर्षण जयपुर के आराध्य गोविंद देव जी के श्रृंगार रहे। साथ ही ‘गणेश विवाह’, ‘विष्णु अवतार’, ‘अर्धनारेश्वर’ और श्रीनाथ जी के 24 स्वरूपों पर आधारित 100 साल से अधिक पुरानी कलाकृतियों ने दर्शकों को मोहित किया। इन कृतियों को प्राकृतिक रंगों, सोने-चांदी से सुसज्जित किया गया है।
कला को संजीवनी देने का प्रयास
विजेंद्र बंसल ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य पिछवाई जैसी विलुप्त होती कला को नई ऊर्जा देना और कलाकारों को सहयोग प्रदान करना है। साथ ही, आने वाली पीढ़ी को इस कला से जोड़ना भी इस प्रदर्शनी का प्रमुख मकसद है। तीन दिवसीय यह आयोजन 7 सितम्बर को सम्पन्न होगा। सभी दर्शकों को निशुल्क पिछवाई लाइव वर्कशॉप में भाग लेने का अवसर मिलेगा।
#NewsExpressRajasthan#DarshanamArtFestival #PichwaiArt #JaipurEvents #IndianArt #CulturalHeritage #FairmontJaipur #RajasthanArt