ओडिशा के चांदीपुर से हुआ प्रक्षेपण, सभी तकनीकी मानकों पर खरा उतरा
नई दिल्ली। भारत ने रक्षा क्षेत्र में एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। 20 अगस्त को ओडिशा के चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज से मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल ‘अग्नि-5’ का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया। इस अत्याधुनिक मिसाइल के परीक्षण ने सभी परिचालन और तकनीकी मानकों को पूरी तरह पूरा किया, जिससे देश की सामरिक क्षमताओं में अभूतपूर्व मजबूती आई है।
यह परीक्षण स्ट्रैटेजिक फोर्सेस कमांड के तत्वावधान में किया गया। विशेषज्ञों के अनुसार, यह मिसाइल भारत की परमाणु प्रतिरोधक क्षमता को और अधिक विश्वसनीय और प्रभावी बनाती है। अग्नि-5 मिसाइल मध्यम दूरी की बैलिस्टिक श्रेणी में आती है और यह अत्याधुनिक नेविगेशन प्रणाली, उन्नत गाइडेंस तकनीक तथा अत्यधिक सटीकता से लैस है।