महाराणा प्रताप टूरिस्ट सर्किट को लेकर ली बैठक, उप मुख्यमंत्री ने कहा हमारी सरकार जो कहती है उसे पूरा करती है
प्रदेश में ऐतिहासिक होगा महाराणा प्रताप टूरिस्ट सर्किट का कार्य, जल्द मूर्त रूप में लाने पर सरकार का जोर : उप मुख्यमंत्री
राजसमंद। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी सोमवार को कुंभलगढ़ पहुंची जहां उन्होंने महाराणा प्रताप टूरिस्ट सर्किट को लेकर बैठक ली।
बैठक में राजस्थान धरोहर प्राधिकरण अध्यक्ष ओंकार सिंह लाखावत, कुंभलगढ़ विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़, नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़, पर्यटन विभाग आयुक्त आईएएस रुक्मणी रियार, गोगुंदा (उदयपुर) विधायक प्रताप भील, समाजसेवी जगदीश पालीवाल, समाजसेवी माधव जाट, होटल संघ के अध्यक्ष भरत पाल सिंह, सचिव कुबेर सिंह सहित बड़ी संख्या में स्थानीय आमजन, जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
दिया कुमारी ने विश्वास दिलाते हुए कहा कि महाराणा प्रताप टूरिस्ट सर्किट पर तीव्र गति से कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह राजस्थान के इतिहास में एक बड़ा काम होगा। बैठक में आए सुझावों को लेकर प्रभावी प्लान के साथ कार्य किया जाएगा। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की मंशा यही है कि राज्य हर क्षेत्र में आगे बढ़े। महाराणा प्रताप टूरिस्ट सर्किट के अलावा भी प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में पर्यटन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किए जा रहें हैं।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराणा प्रताप टूरिस्ट सर्किट के प्लान को जल्द अंतिम रूप से देते हुए इस सर्किट को मूर्त रूप दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसमें कुम्भलगढ़ को भी शामिल किया जाएगा। उन्होंने कंसल्टेंट प्लानर को महाराणा प्रताप टूरिस्ट सर्किट के प्लान को जल्दी ही अंतिम रूप देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधियों, जनप्रतिनिधियों, नागरिकों के द्वारा दिए गए सुझावों को अंतिम से प्लान में शामिल करने का यथा संभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस दिशा में सभी प्रतिबद्धता से कार्य कर रहे हैं।
उप मुख्यमंत्री ने पैलेस ऑन व्हील्स और महाराजा एक्सप्रेस की तर्ज पर महाराणा प्रताप के जीवन से जुड़े विभिन्न स्थलों के मध्य भविष्य में ट्रेन चलाने की संभावनाओं पर भी चर्चा की। राजस्थान धरोहर प्राधिकरण अध्यक्ष ओंकार सिंह लाखावत ने महाराणा प्रताप टूरिस्ट सर्किट के प्लान को अंतिम रूप से तैयार कर टेंडर प्रक्रिया शुरू करने की जानकारी दी।
नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ ने कहा कि महाराणा प्रताप टूरिस्ट सर्किट के कार्यों में इस बात का ध्यान रखा जाए कि केवल ट्यूरिज्म पर ही जोर न हो, महाराणा प्रताप के जीवन के पहलुओं पर भी पूर्ण गंभीरता से ध्यान रख कर बेलेन्स किया जाए, प्रताप के जीवन को सटीकता से दिखाया जाए। इसी प्रकार से कुंभलगढ़ विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़ ने भी पर्यटन विकास को लेकर अपने सुझाव दिए और स्थानीय समस्याएं भी उप मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत की।
बैठक में कंसल्टेंट की ओर से महाराणा प्रताप टूरिस्ट सर्किट में महाराणा प्रताप के जीवन से जुड़े विभिन्न स्थलों जैसे गोगुंदा, हल्दीघाटी, दीवेर, छापली, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, कुंभलगढ़ आदि में प्रस्तावित विकास कार्यों का प्रेजेंटेशन दिया। साथ ही विभिन्न संभावनाओं पर चर्चा की। बैठक में मौजूद विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधियों, जनप्रतिनिधियों, नागरिकों ने अपने अपने सुझाव व्यक्त किए।