रात के अंधेरे में जंगल में फंसे पर्यटक, रणथंभौर सफारी में बड़ी लापरवाही

जयपुर। रणथंभौर नेशनल पार्क में रविवार शाम बड़ा घटनाक्रम सामने आया। जानकारी के अनुसार, जोन नंबर 6 में सफारी के दौरान एक कैंटर अचानक ब्रेकडाउन हो गया, जिससे उसमें सवार महिला, पुरुष और बच्चे जंगल में फंसे रहे।

पर्यटकों का आरोप है कि गाइड मदद का बहाना बनाकर मौके से गायब हो गया। परेशान पर्यटकों में से एक ने किसी तरह अन्य वाहन से लिफ्ट लेकर फॉरेस्ट चौकी तक पहुंचकर मदद की गुहार लगाई, लेकिन काफी देर तक राहत नहीं मिली।

आखिरकार बिना हेडलाइट वाला एक कैंटर टॉर्च की रोशनी में जंगल पहुंचा और पर्यटकों को सुरक्षित निकाला। इस घटनाक्रम का वीडियो और ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, हालांकि News Express Rajasthan इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

वीडियो में महिला कैंटर ड्राइवर से गाइड के बारे में पूछती है तो ड्राइवर बोलता है वो तो भाग गया। महिला कहती है कि आप लोगों ने हमें यहां फंसा दिया है। इस बीच वीडियो में छोटे बच्चों के रोते हुए आवाज भी सुनी जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!