मुंबई में ‘वाटरवेज टू वंडर: अनलॉकिंग क्रूज़ टूरिज्म’ सम्मेलन का आयोजन सोमवार को

नई दिल्ली। मुंबई पोर्ट ट्रस्ट, भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (आईडब्ल्यूएआई) और भारतीय बंदरगाह संघ (आईपीए) के सहयोग से सोमवार को मुंबई में ‘वाटरवेज टू वंडर: अनलॉकिंग क्रूज़ टूरिज्म’ विषय पर एक सम्मेलन का आयोजन कर रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारत में क्रूज़ पर्यटन की संभावनाओं का पता लगाना और विकास के लिए नीतिगत पहलों, बेहतर विधियों और नीतियों पर चर्चा करना है।

सम्मेलन में पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार, महाराष्ट्र पर्यटन विकास निगम और अन्य क्षेत्रों के विशिष्‍ट व्यक्तियों द्वारा प्रस्तुतियां, पैनल चर्चाएं और संबोधन शामिल होंगे। चर्चा के प्रमुख विषयों में क्रूज़ पर्यटन विकास के लिए रणनीतिक दृष्टि और नीतिगत परिप्रेक्ष्य, विकास के लिए नीतिगत और नियामक कारक, सांस्कृतिक और तटीय यात्रा कार्यक्रम, क्रूज़ टर्मिनल की बेहतर विधियों, स्मार्ट टर्मिनल संचालन और हरित बंदरगाह रणनीतियां शामिल हैं।

#NewsExpressRajasthan #WaterwaysToWonder #CruiseTourismIndia #MumbaiPortTrust #IWAI #TourismDevelopment #SmartPorts #TravelIndia #SustainableTourism #CruiseExperience

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!