जयपुर। वन विभाग के मुख्यालय अरण्य भवन, जयपुर में प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक शिखा मेहरा के मुख्य आतिथ्य में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किया गया। समारोह का शुभारंभ ध्वजारोहण एवं स्वतंत्रता सेनानियों को नमन के साथ हुआ।
इस अवसर पर विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 20 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इनमें श्री अशोक कुमार जैन, प्रदीप कुमार, राजेश विशिष्ठ, डॉ. चन्द्रप्रकाश मीणा, वन्दना सिंह गुर्जर सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल रहे।
इस अवसर पर मेहरा ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को स्मरण करते हुए कहा कि हम अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों को भी न भूलें। उन्होंने वन एवं वन्यजीव संरक्षण, वृक्षारोपण की सफलता और वन अपराधों की रोकथाम में पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करने का आह्वान किया।
समारोह में वेंकटेश शर्मा, उदय शंकर, के.सी.ए. अरुण प्रसाद, राजीव चतुर्वेदी, महेश गुप्ता, रामकरण खैरवा, एस.आर. मूर्ति, सुदीप कोर, सुरेश मिश्रा, सुरेश गुप्ता, रमेश मालपानी, मुकेश तिवाडी, सुदर्शन शर्मा, नाहर सिंह सिनसिनवार सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की व्यवस्था प्रकाश चन्द यादव, चेतन कुमार नूनीवाल, महिम जैन एवं ललित सिंह अजयवीर सिंह द्वारा की गई, जबकि संचालन एवं आभार प्रदर्शन राकेश नाथ माथुर ने किया।