मेट्रो और NHAI परियोजनाओं पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की अहम बैठक

जयपुर। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बुधवार को सचिवालय में मेट्रो और NHAI अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक ली। बैठक में मेट्रो अलाइनमेंट और डीपीआर पर विस्तृत चर्चा हुई।विशेष रूप से टोडी मोड़, नींदड़ मोड़ और 14 नंबर पर बनने वाले अंडरपास के अलाइनमेंट में मेट्रो परियोजना के कारण हो रहे बदलावों पर विचार-विमर्श किया गया।

उपमुख्यमंत्री ने NHAI को निर्देश दिए कि तीनों फ्लाईओवर और अंडरपास के निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ किए जाएं, ताकि आमजन को यातायात जाम से राहत मिल सके और आवागमन सुगम हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!