गोविंद देवजी मंदिर में हरियाली तीज पर महिलाओं को सौभाग्यवर्धक मेहंदी भेंट की

ठाकुर जी ने धारण की लाल रंग की जमा पोशाक, सखियों ने झूले पर झुलाया

जयपुर। आराध्य देव श्री गोविंद देवजी मंदिर में हरियाली तीज महोत्सव रविवार को महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में श्रद्धा, भक्ति और गरिमा के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर ठाकुर श्री गोविंद देवजी को लाल रंग की जमा पोशाक धारण कराकर विशेष झूला झांकी सजाई गई। ऋतु पुष्पों व भव्य अलंकारों से ठाकुरजी का मनोहर श्रृंगार किया गया एवं घेवर का भोग अर्पित किया गया।

मंदिर के सेवाधिकारी मानस गोस्वामी ने ठाकुर श्री गोविंद देव जी, वेदमाता मां गायत्री और गुरु सत्ता के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पंचकुंडीय गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ किया। यज्ञ में महिलाओं के सुख-सौभाग्य एवं पारिवारिक समृद्धि हेतु शिव-पार्वती पूजन कर विशेष आहुतियां समर्पित की गईं।

गायत्री महिला मंडल झोटवाड़ा की कामिनी शर्मा की अगुवाई में यज्ञ में सम्मिलित सभी महिलाओं को ठाकुरजी को अर्पित की गई सौभाग्यवर्धक मेहंदी उपहार स्वरूप भेंट की गई। यज्ञ संचालन गायत्री शक्तिपीठ ब्रह्मपुरी के दिनेश आचार्य एवं डॉ. अजय भारद्वाज द्वारा प्रज्ञा गीतों की मधुर स्वर लहरियों के साथ किया गया।

कार्यक्रम के दौरान झालावाड़ सड़क स्कूल हादसे में दिवंगत मासूम बच्चों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्रद्धालुओं ने मौन धारण कर दिवंगत आत्माओं की शांति एवं घायल बच्चों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की सामूहिक प्रार्थना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!