जयपुर। मक्का व मदिना में 48 दिन के प्रवास के दौरान हज फर्ज पूरा कर लौटे राज्य के सभी 162 हाजियों (81 महिलाऐं एवं 81 पुरुष) का अंतरराष्ट्रीय सांगानेर एयरपोर्ट जयपुर के टर्मिनल-1 पर मंगलवार को स्टेट हज कमेटी द्वारा स्वागत गुलाब के फूल दे कर किया गया एवं उनके लिए चाय-पानी की व्यवस्था की गई।
राजस्थान राज्य हज कमेटी के अधिशाषी अधिकारी अबु सुफियान चौहान ने बताया कि जद्दा से जयपुर एयरपोर्ट के लिए 17 से 29 जून तक 17 फ्लाईटों द्वारा सभी हाजी वतन लौटेंगे। पहली फ्लाईट में सबसे कम उम्र की जयपुर निवासी आईशा आयु 13 वर्ष एवं सबसे बड़ी उम्र के नूर जिला अलवर, आयु 71 वर्ष हैं।
सभी हाजियों को 5 लीटर जम-जम का जार देकर घर के लिए विदा किया। किसी हाजी का कोई सामान गुम नहीं हुआ सभी हाजी सुरक्षित घर लौटे। बुधवार को कल 165 हाजियों की क्षमता वाली दूसरी फ्लाईट सुबह 7 बजे जद्दा से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेगी।
हाजियों ने बताया कि हज कमेटी द्वारा एयरपोर्ट पर रवानगी एवं वापसी के दौरान बहुत अच्छी व्यवस्थाएं की गई है। हज के दौरान भी किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई। अजमेर व अलवर जिला के हाजी आज की प्रथम फ्लाईट से लौटे तो परिवार जनों से मिल कर अपार खुशी जाहिर की।