बी2बी और बी2सी मीटिंग्स के लिए एक मंच पर आए टूरिज्म स्टेकहोल्डर्स

चौथे आरडीटीएम में राजस्थान की डिप्टी सीएम ने लिया हिस्सा

जयपुर। घरेलू और ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने और नए होटलों एवं डेस्टिनेशनों को प्रमोट करने के उद्देश्य से आयोजित चौथे राजस्थान डोमेस्टिक ट्रेवल मार्ट बिड़ला ऑडिटोरियम में जारी है। तीन दिवसीय मार्ट का आयोजन फेडरेशन ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म ऑफ राजस्थान (एफएचटीआर) और राजस्थान पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में हो रहा है। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी शनिवार को मुख्य अतिथि के रूप में प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। उन्होंने आरडीटीएम में स्टॉल्स का जायजा लिया और उपस्थित पर्यटन एवं टूरिज्म प्रतिनिधियों से नए पर्यटन आयामों और अवसरों के बारे में चर्चा की।
इस दौरान कार्यक्रम में शासन सचिव पर्यटन रवि जैन, एफएचटीआर के प्रेसिडेंट ऑनर भीम सिंह, एफएचटीआर के अध्यक्ष कुलदीप सिंह चंदेला, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सुरेंद्र सिंह शाहपुरा, जनरल सेक्रेटरी सीए वीरेन्द्र सिंह शेखावत, पूर्व आईएएस डॉ. ललित के पंवार, सिविल लाइन विधायक गोपाल शर्मा, राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत सहित टूरिज्म सेक्टर के विभिन्न स्टेकहोल्डर्स मौजूद रहे।

बिड़ला ऑडिटोरियम में 200 से ज्यादा स्टॉल और 600 से अधिक होटलों की प्रदर्शनी
बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित वेडिंग, इन्सेंटिव, कांफ्रेंस और इवेंट थीम पर आधारित तीन दिवसीय आरडीटीएम के दूसरे दिन 200 से अधिक स्टॉल और 600 से ज्यादा होटलों का प्रदर्शन किया गया। इस मार्ट में बिजनेस-टू-बिजनेस (बी2बी) के साथ-साथ शाम 5 बजे से बिजनेस-टू-कस्टमर (बी2सी) बैठकें भी आयोजित की गईं। जहां आम जनता ने भाग लेकर अपने इवेंट के लिए होटलों और सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। इस आयोजन में देशभर से 1,300 खरीदार और 7,000 से अधिक आगंतुक शामिल हो रहे हैं। विभिन्न ट्रैवल प्लानर, टूर ऑपरेटर्स, ट्रैवल एजेंट्स, होटलियर्स, इवेंट प्लानर, वेडिंग प्लानर, मीटिंग, इन्सेंटिव, कांफ्रेंस और एग्जीबिशन (माइस) ऑर्गेनाइजर और अन्य पर्यटन हितधारक भी इस मार्ट में भाग ले रहे हैं।

आरडीटीएम का उद्देश्य वेडिंग, घरेलू और ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देना

आरडीटीएम का मुख्य उद्देश्य राज्य के भीतर और बाहर से अधिक पर्यटकों को आकर्षित कर राज्य की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाना है। यह मार्ट पर्यटन हितधारकों को विरासत, रोमांच, वन्यजीव, तीर्थयात्रा, शादी, इको-टूरिज्म और ग्रामीण पर्यटन जैसे विभिन्न क्षेत्रों में अपने उत्पादों का प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान करता है। घरेलू और ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने, साथ ही नए होटलों और डेस्टिनेशनों को प्रमोट करने के उद्देश्य से इस महत्वपूर्ण आयोजन के चौथे संस्करण का आयोजन किया जा रहा है।

डिजिटल, इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट फॉर्म में व्यापक रूप से की जा रही मार्केटिंग
पर्यटन सचिव रवि जैन ने कहा कि आरडीटीएम राजस्थान का सबसे बड़ा इंटरैक्टिव फोरम है। यहां आयोजित बैठकों के माध्यम से कई महत्वपूर्ण पहलुओं की तैयारी की जा रही है। डिजिटल, इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट फॉर्म में व्यापक रूप से मार्केटिंग की जा रही है। हमारा लक्ष्य राजस्थान के पर्यटन क्षमता को बढ़ाना है, और यह सही समय है क्योंकि पर्यटन सीजन भी शुरू होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसे सफल बनाने के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा। साथ ही, राजस्थान के पर्यटन अनुभव और सुविधाओं को और बेहतर बनाने पर जोर दिया जा रहा है। जब पर्यटक राजस्थान आएंगे, तो उन्हें एक बेहतरीन अनुभव दिलाना हमारी जिम्मेदारी है। दुनियाभर से आने वाले पर्यटकों को सुविधा और सुरक्षा दोनों की आवश्यकता होगी, और इसके लिए हम सभी को मिलकर कार्य करना होगा।

मिल रहा सकारात्मक संदेश
एफएचटीआर के अध्यक्ष कुलदीप सिंह चंदेला ने कहा कि आरडीटीएम से सभी को एक सकारात्मक संदेश मिल रहा है। इस मार्ट में बिजनेस-टू-बिजनेस (बी2बी) के साथ-साथ बिजनेस-टू-कस्टमर (बी2सी) बैठकें भी आयोजित की जा रही हैं, जो पर्यटन और नए आयामों के अवसर प्रदान कर रही हैं। इन चर्चाओं और बैठकों के माध्यम से देश-विदेश में पर्यटन को बढ़ावा मिल रहा है। इस बार खास बात यह है कि हाड़ोती और दक्षिण राजस्थान क्षेत्र से भी लोग यहां आए हैं। कोटा, बूंदी, बारां और कुम्भलगढ़ से पहली बार लोगों ने आरडीटीएम में भाग लिया है। इसके अलावा, हमारा एक आगामी अंतरराष्ट्रीय योजना भी है, जिसमें हम विदेशों में राजस्थान पर्यटन को प्रमोट करने के लिए पर्यटन विभाग के साथ मिलकर काम करेंगे। हम इसी तरह सरकार के साथ मिलकर पर्यटन को बढ़ाने के प्रयास जारी रखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!