जयपुर। उद्यान विभाग के आयुक्त पद पर सोमवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी सुरेश कुमार ओला ने पदभार ग्रहण किया।
नव पदस्थापित आयुक्त सुरेश कुमार ओला ने कहा कि उद्यान विभाग कृषकों से जुड़ा हुआ विभाग है। इसकी सभी योजनाओं का लाभ कृषकों तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों के साथ मिलकर पूर्ण निष्ठा एवं लगन से विभागीय योजनाओं को क्रियान्वित कर ज्यादा से ज्यादा कृषकों को लाभान्वित किया जायेगा।
ओला वर्ष 2014 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी है। ओला ने निदेशक स्वायत्त शासन विभाग, आयुक्त संस्कृृत शिक्षा विभाग, कलक्टर सवाईमाधोपुर, डूंगरपुर सहित अनेक प्रमुख पदों पर रहते हुए अनेक नवाचार करते हुए प्रशासनिक सेवायें दी है।