देशभर से 175 से अधिक ट्रांसप्लांट कोऑर्डिनेटर्स लेंगे भाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर करेंगे उद्घाटन
जयपुर। नेटवर्क एंड अलायंस ऑफ ट्रांसप्लांट कोऑर्डिनेटर्स #NETCO और मोहन फाउंडेशन जयपुर सिटिज़न फोरम #MFJCF के संयुक्त तत्वावधान में 18वीं वार्षिक ‘नेटको कॉन्फ्रेंस’ का आयोजन 10 और 11 अक्टूबर को आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी, जयपुर में किया जाएगा। इस दो दिवसीय आयोजन का उद्घाटन राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर करेंगे।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए एमएफजेसीएफ अध्यक्ष राजीव अरोड़ा ने बताया कि देश के 15 राज्यों से 175 से अधिक ट्रांसप्लांट कोऑर्डिनेटर्स इस कॉन्फ्रेंस में भाग लेंगे। यह सम्मेलन अंगदान की प्रक्रिया को और अधिक सशक्त बनाने, सफल अनुभवों को साझा करने और समाज में अंगदान की भावना को प्रोत्साहित करने का एक मंच बनेगा।
मोहन फाउंडेशन की कंट्री डायरेक्टर ललिता रघुराम ने बताया कि सम्मेलन के दौरान उनके स्वर्गीय पुत्र की स्मृति में बेस्ट ट्रांसप्लांट कोऑर्डिनेटर अवॉर्ड 2025 भी प्रदान किया जाएगा। वहीं, एमएफजेसीएफ संयोजक भावना जगवानी ने बताया कि अंगदान जागरूकता के लिए आरएसआरटीसी की बसों पर विशेष पोस्टर्स लगाए गए हैं और राजस्थान पुलिस महानिदेशक राजीव शर्मा इन अभियानों को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से साझा करेंगे।
#NewsExpressRajasthan #NETCOConference #OrganDonationIndia #MFJCF #MOHANFoundation #IIHMRJaipur #TransplantCoordinators #GiftOfLife #OrganDonationAwareness #HealthForAll #JaipurEvents #LifeAfterDeath
