15 जनवरी को फ्रंट लॉन में शाम 6 बजे होगा आयोजन, करीब 100 कविताओं का है संग्रह
जयपुर। इतिहासकार, होटेलियर और लेखक अमन नाथ की पहली पोएट्री कलेक्शन ‘ओल्डर, बोल्डर’ का विमोचन 15 जनवरी को जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में किया जाएगा। होटल क्लार्क्स आमेर के फ्रंट लॉन में शाम 6 बजे आयोजित इस विशेष सत्र में हिंदी सिनेमा की प्रतिष्ठित अभिनेत्री ज़ीनत अमान मुख्य अतिथि के रूप में पुस्तक का लोकार्पण करेंगी।
इस अवसर पर अमन नाथ अपनी पुस्तक पर जेएलएफ के प्रबंध निदेशक रवि सिंह से संवाद करेंगे, जिसके बाद ज़ीनत अमान और जेएलएफ की सह-संस्थापक नमिता गोखले पुस्तक का विमोचन करेंगी। संभावना है कि ज़ीनत अमान इस दौरान कविताओं का पाठ भी करें।
करीब 100 कविताओं के इस संग्रह में प्रेम, जीवन, हास्य और अनुभवों की सशक्त अभिव्यक्ति है। ‘ओल्डर, बोल्डर’ अमन नाथ की दशकों की रचनात्मक यात्रा और बेबाक संवेदनाओं का सार प्रस्तुत करता है।
#NewsExpressRajasthan #JLF2026 #OlderBolder #AmanNath #ZeenatAman
