जयपुर। तेजी से भागती-दौड़ती जिंदगी में शांति की अहमियत और भी बढ़ गई है। इसी उद्देश्य से विश्व शांति दिवस पर युथ पीस फाउंडेशन द्वारा शहर में जागरूकता मार्च का आयोजन किया गया। मार्च पत्रिका गेट से शुरू होकर जवाहर सर्कल तक पहुंचा। इसमें बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए और मानवता व शांति के नारे लगाए।
मार्च के दौरान स्वयंसेवकों ने आकर्षक स्लोगन और विचारों से लोगों को शांति और भाईचारे का संदेश दिया। फाउंडेशन की वॉलंटियर्स टीम ने शहरवासियों को शांति के महत्व से अवगत कराया।
मार्च के पश्चात आयोजित विशेष कार्यक्रम में प्रतिभागियों को अंतर्राष्ट्रीय शांति दूत, वक्ता और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्डधारी श्री प्रेम रावत का प्रेरणादायी वीडियो संदेश दिखाया गया। इसमें शांति के विषय पर गहराई से विचार साझा किए गए।
कार्यक्रम में ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता पद्मश्री अवनी लेखरा तथा अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित धावक गोपाल सैनी ने विशेष अतिथि के रूप में भाग लिया। उन्होंने युवाओं को शांति और एकजुटता का संदेश दिया। कार्यक्रम के समापन पर युथ पीस फाउंडेशन टीम ने सभी प्रतिभागियों और अतिथियों को विश्व-प्रसिद्ध पुस्तक “The Breath” (स्वांस) भेंट की।
#NewsExpressRajasthan #WorldPeaceDay #PeaceMarch #YouthForPeace #HarmonyAndHumanity #PeaceAwareness #InspirationForYouth