सीकर रोड स्मृति वन पार्क में विशेष योग सत्र आयोजित
जयपुर। जयपुर नगर निगम जयपुर ग्रेटर, पतंजलि किसान सेवा समिति, गायत्री चेतना केन्द्र मुरलीपुरा सहित अन्य संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्टीय योग दिवस के काउंट डाउन के तहत गुरुवार को सीकर रोड स्थित स्मृति वन पार्क में विशेष योग सत्र आयोजित किया गया। योग सत्र की खास बात यह रही कि योग और अग्निहोत्र साथ-साथ चल रहे थे।
पर्यावरण शुद्धि के लिए हुए यज्ञ (अग्निहोत्र में) राज्यसभा सासंद और भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदनसिंह राठौड़, जयपुर नगर निगम जयपुर ग्रेटर की महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर, जयपुर शहर भाजपा अध्यक्ष अमित गोयल, योगगुरु कुलभूषण बैराठी ने सूर्य गायत्री मंत्र से आहुतियां प्रदान की। गायत्री चेतना केन्द्र मुरलीपुरा के मनु महाराज के सान्निध्य में तथा गोपाल पारीक, उमाशंकर खंडेलवाल के आचार्यत्व में योग करने वाले साधकों ने बारी-बारी यज्ञ किया। हवन सामग्री और गाय के घी की महक से स्मृति वन सुवासित हो उठा। सभी लोगों को सूर्योदय और सूर्यास्त के समय अग्निहोत्र करने का आह्वान किया गया।
पतंजलि किसान सेवा समिति सह प्रभारी शिवानन्द त्रिपाठी ने बताया कि क्रीड़ा भारती के सतपाल, पतंजलि योग समिति के संरक्षक महेंद्र सिंह यादव ने योगाभ्यास करने के बाद पौधारोपण किया। पतंजलि के सुभाष यादव, डॉ बजरंग सिंह शेखावत, विक्रम सिंह कांवट, पूर्व जेल अधीक्षक शंकर सिंह खंगारोत, भगवान राम प्रजापत, चेतन सिंह तंवर, मुकेश कुमावत, भारत विकास परिषद के राजेश अग्रवाल, सुभाष आर्य, रमेश चंद्र शर्मा, श्यामसुंदर मूंदड़ा, कर्नल जगदीश चंद्र आदि को सम्मानित किया गया।