मंडल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने लिया भाग
जयपुर। एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग थीम पर आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के तहत राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल परिसर में शुक्रवार प्रातः 7.30 बजे योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन हुआ। यह आयोजन आर्ट ऑफ लिविंग संस्थान के तत्वाधान में आयोजित हुआ। आर्ट ऑफ लिविंग के योग प्रशिक्षक सिद्धार्थ जैन और स्निग्धा मान ने उपस्थित जन को योग का अभ्यास करवाया। इस दौरान आरएसपीसीबी के मुख्य पर्यावरण अभियंता प्रेमालाल एवं मुख्य वैज्ञानिक अधिकारी विक्रम सिंह परिहार सहित मंडल के अधिकारीगण व कर्मचारीगण मौजूद रहे।