नई दिल्ली में यामी गौतम धर ने की पीएम मोदी से मुलाकात

मुंबई। यामी गौतम धर आज की सबसे टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जो अपनी हर फिल्म से गहरी छाप छोड़ती हैं। पिछले कुछ सालों में उन्होंने बैक-टू-बैक दमदार फिल्में दी हैं, और उनकी लेटेस्ट फिल्म आर्टिकल 370 पूरे साल छाई रही। इस फिल्म को ऑडियंस और क्रिटिक्स दोनों से खूब प्यार मिला। आज यामी गौतम के लिए गर्व और खुशी का पल था, जब उन्होंने दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। वो यहां एक कॉन्क्लेव का हिस्सा बनीं, जहां उन्होंने “इंडियाज गॉट टैलेंट नाउ एट ए ग्लोबल स्टेज” टॉपिक पर अपनी बात रखी। इस दौरान उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री और उसकी ग्लोबल पहचान को लेकर अपनी राय रखी।

यामी गौतम धर ने एक खास सेशन में अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराई, जहां देश के टॉप लीडर्स और विजनरीज़ एक साथ आए थे। इस दौरान यामी को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का सम्मान मिला, एक ऐसा लम्हा जो उनके लिए गर्व और प्रेरणा से भरा रहा। यह उनके शानदार करियर और दमदार परफॉर्मेंस का ही नतीजा है कि वो आज इस मुकाम पर पहुंची हैं। खास बात ये है कि पीएम मोदी पहले भी आर्टिकल 370 की तारीफ कर चुके हैं, और इस फिल्म में यामी की परफॉर्मेंस को हर तरफ से सराहना मिली थी।

इसके साथ ही, यामी गौतम धर ने अपने करियर में एक और बड़ी उपलब्धि जोड़ ली है। उनका ये सफर दिखाता है कि कैसे सेल्फ-मेड अचीवर्स हमारे देश की असली ताकत हैं, चाहे वो फिल्म इंडस्ट्री हो या ग्लोबल लेवल पर नेशन-बिल्डिंग की बात। यामी ने खुद को ऐसी एक्ट्रेस के तौर पर स्थापित किया है, जो बेझिझक उन विषयों को उठाती हैं जिन पर अक्सर बात नहीं होती। अपनी फिल्मों और दमदार परफॉर्मेंस के जरिए वो समाज पर एक गहरी छाप छोड़ रही हैं।

थ्रिलर से लेकर एंटरटेनर तक, हर जोनर में उन्होंने खुद को साबित किया है। खासकर पिछले पांच सालों में उनका करियर ग्राफ जिस तरह ऊंचा गया है, वो काबिल-ए-तारीफ है। अपनी अनोखी फिल्मों के जरिए उन्होंने खुद को बतौर प्रिंसिपल प्रोटागोनिस्ट मजबूत किया है, फिर चाहे वो थिएटर हो या ओटीटी हर प्लेटफॉर्म पर उन्होंने अपनी फिल्मों को सक्सेस तक पहुंचाया है।

यामी गौतम धर ने हाल ही में धूम धाम में अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस से फिर साबित कर दिया कि वो कितनी वर्सेटाइल एक्ट्रेस हैं। अब फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि वो आगे क्या नया लेकर आने वाली हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!