इस पर इला अरुण ने तंज करते हुए कहा आखिर एलबर्ड पिंटो को गुस्सा क्यूं आया…
जयपुर। होटल क्लार्क्स आमेर में चल रहे जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के दूसरे दिन चारबाग वैन्यू में सुबह 11 बजे हुए ‘मेमोरीज फ्रॉम द स्क्रीन एंड स्टेज’ सत्र में लेखक एम के रैना अचानक सत्र बीच में छोड़कर चले गए। इस पर बॉलीवुड अभिनेत्री इला अरुण ने तंज करते हुए कहा कि आखिर एलबर्ट पिंटो को आखिर गुस्सा क्यूं आया। काफी समय बाद भी जब एम के रैना मंच पर नहीं आए तो इला अरुण का कहना था कि इन्हें इस तरह मंच से नहीं जाना चाहिए था। इससे पहले इला अरुण कश्मीर पर बनाए एक नाटक का अनुभव दर्शकों के बीच साझा कर रही थीं। इस दौरान ये घटनाक्रम हुआ।
सत्र में एम के रैना ने कहा कि फिल्मों में कश्मीर की सही स्थिति नहीं दिखाई जाती है। कश्मीर को जितना मैं जानता हूं, उतना फिल्म वाले नहीं जानते।
सत्र के अंत में संवाद कर रहे असद लालाजी ने कहा कि किसी भी लेखक का अपमान करना पैनल का उद्देश्य नहीं है।