डिजिटल सुरक्षा से लेकर नारी सशक्तिकरण तक, कई पहलुओं पर दी जानकारी
जयपुर। महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए जयपुर पुलिस ने शुक्रवार को महारानी कॉलेज और मणिपाल यूनिवर्सिटी में आत्मरक्षा कार्यशालाओं का आयोजन किया। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य छात्राओं को न केवल आत्मरक्षा तकनीकों में प्रशिक्षित करना था, बल्कि उन्हें कानूनी जागरूकता और डिजिटल सुरक्षा से भी अवगत कराना रहा।
महारानी कॉलेज में आयोजन के दौरान पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ, आईपीएस जतिन जैन और अभिजीत शर्मा, तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनीता मीणा मौजूद रहीं। कालिका पेट्रोलिंग टीम ने आत्मरक्षा के विशेष प्रदर्शन से छात्राओं को प्रेरित किया।
छात्राओं को राजकॉप सिटिजन ऐप और आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर (1090, 112) के महत्व की जानकारी दी गई। राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्रों ने नारी सशक्तिकरण पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर उत्पीड़न और सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर संदेश दिया।
कार्यशाला का समापन ‘सशक्त नारी, ज़िम्मेदारी हमारी’ की शपथ के साथ हुआ। शाम को मणिपाल यूनिवर्सिटी में आयोजित इसी तरह के कार्यक्रम में भी छात्राओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। इस मौके पर डीसीपी वेस्ट हनुमान प्रसाद मीणा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।