कैमरा ट्रैपिंग से लेकर स्टडी डिज़ाइन तक विशेषज्ञों ने दी तकनीकी जानकारी
वन्यजीव गणना की सटीकता के लिए जुटे अधिकारी, बायोलॉजिस्ट और फील्ड स्टाफ
जयपुर। राजस्थान में लेपर्ड की सटीक गणना के उद्देश्य से लेपर्ड एस्टीमेशन ट्रेनिंग 2025 कार्यशाला आयोजित की गई। वन मंत्री संजय शर्मा की पहल पर इस संबंध में राजस्थान फॉरेस्ट्री एंड वाइल्डलाइफ ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (एफ.टी.आई.), जेएलएन मार्ग, में कार्यशाला का आयोजित हुई।
कार्यशाला में मुख्य वन संरक्षक जयपुर राजीव चतुर्वेदी, मुख्य वन संरक्षक अजमेर ख्याति माथुर, मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव जयपुर टी. मोहनराज, सरिस्का के उपवन संरक्षक, सहायक वन संरक्षक, क्षेत्रीय अधिकारी, वाइल्डलाइफ बायोलोजिस्ट और फील्ड स्टाफ शामिल हुए।
इस दौरान बायोलोजिस्ट और विभागीय विशेषज्ञों द्वारा लेपर्ड एस्टीमेशन एक्सरसाइज, कैमरा ट्रेपिंग मेथड, स्टडी डिज़ाइन, कैमरा ट्रेप ऑपरेशन आदि विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई। अधिकारियों ने राज्य में लेपर्ड की वास्तविक संख्या जानने के लिए वैज्ञानिक पद्धतियों पर चर्चा की।