सरिस्का टाइगर रिज़र्व में वन्यजीव सप्ताह 2025 का शुभारंभ

बच्चों के लिए पोस्टकार्ड अभियान और जागरूकता पहल

अलवर। सरिस्का टाइगर रिज़र्व में वन्यजीव सप्ताह 2025 का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता वन मंत्री संजय शर्मा ने की। उन्होंने बच्चों को वन्यजीवों के महत्व से अवगत कराने के लिए पोस्टकार्ड अभियान की शुरुआत की। इस अभियान का उद्देश्य बच्चों को वन्यजीव संरक्षण, चुनौतियों और समाधान के बारे में शिक्षित करना है।

प्रदर्शनियों और गतिविधियों ने खींचा ध्यान

वन प्रशासन द्वारा लगाए गए स्टॉल में कैमरा ट्रैप, ट्रैक्किलाइजिंग गन जैसे उपकरण प्रदर्शित किए गए। साथ ही सरिस्का की समृद्ध जैव विविधता को दर्शाती फोटो गैलरी आकर्षण का केंद्र बनी। बच्चों के लिए निःशुल्क सफारी का आयोजन भी किया गया, जिससे उनमें संरक्षण की भावना जागृत हुई।

खेल और पर्यटन ने बढ़ाई रौनक

इस अवसर पर संभाग स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आगाज़ हुआ, जिसमें वॉलीबॉल और रस्साकशी के मुकाबले हुए। वहीं मानसून के बाद पर्यटकों के लिए खुले सरिस्का में पहले ही दिन 736 पर्यटकों ने सफारी का आनंद लिया। इनमें 24 विदेशी पर्यटक भी शामिल थे। जंगल में उन्हें बाघिन एसटी-9 के दर्शन भी हुए।

संरक्षण और पर्यटन का संगम

सरिस्का बाघ परियोजना के क्षेत्र निदेशक संग्राम सिंह कटियार और उप निदेशक अभिमन्यु सहारण ने नए पर्यटन सत्र का शुभारंभ करते हुए कहा कि संरक्षण और पर्यटन का संतुलन ही सरिस्का की असली पहचान है।

#NewsExpressRajasthan #SariskaWildlifeWeek #SaveTigersSaveFuture #WildlifeAwareness #EcoTourismIndia #ExploreSariska

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!