होटल क्लार्क्स आमेर में हुआ काव्य संकलन का लोकार्पण, चार वर्षों की सृजन यात्रा में रचा गया 50 कविताओं का संग्रह
जयपुर। होटल क्लार्क्स आमेर में पब्लिसिस्ट और कवि जगदीप सिंह की दूसरी कविता संकलन ‘व्हेन गॉड्स डोंट मैटर’ का विमोचन हुआ। इस अवसर पर प्रसिद्ध लेखक एवं राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड के सदस्य तिलक दिवेशर, मेयो कॉलेज के पूर्व अंग्रेजी शिक्षक सुरेश माथुर, क्लार्क्स ग्रुप ऑफ़ होटल्स के प्रबंध निदेशक अपूर्व कुमार, और एज्युकेटर सौम्या कुलश्रेष्ठ उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान कवि जगदीप सिंह ने कहा कि समकालीन कविताएं किसी विषय या शैली की सीमा में बंधी नहीं होतीं, बल्कि यह कवि की सोच और अनुभवों की स्वतंत्र अभिव्यक्ति होती हैं। उन्होंने बताया कि उनके इस संग्रह की कविताएं साहित्यिक और दार्शनिक प्रभावों से प्रेरित हैं, जो टी.एस. एलियट, सिल्विया प्लाथ, येट्स जैसे कवियों को श्रद्धांजलि देती हैं।
दिल्ली के हवाकाल पब्लिशर्स द्वारा प्रकाशित यह संग्रह चार वर्षों में रचा गया है, जिसमें 50 फ्री-वर्स कविताएं शामिल हैं। ‘द मॉर्निंग प्रेयर’, ‘हॉकिंग लव’, ‘माय कर्स’ जैसी कविताएं प्रेम, जीवन, नॉस्टेलजिया और कोविड काल की व्यथा को स्पर्श करती हैं। विमोचन समारोह में साहित्यप्रेमियों की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही।
#NewsExpressRajasthan #WhenGodsDontMatter #JagdeepSinghPoetry #JaipurLiterature #ContemporaryPoetry #BookLaunch #IndianPoets #FreeVerse #HawaakalPublishers #JaipurEvents #PoetryLovers
