जोन एक में दिखे दो लेपर्ड, पर्यटकों ने इन दृश्यों को किया कैमरे में कैद
जयपुर। जयपुर शहर के बीचों-बीच स्थित झालाना लेपर्ड रिजर्व एक बार फिर रोमांचक दृश्य का गवाह बना। आज सुबह की सफारी के दौरान जोन एक में पर्यटकों को दो लेपर्ड दिखाई दिए, जिसने सफारी को रोमांचक बना दिया।
वीडियो कैप्चर करने वाले लोकेश यादव के अनुसार, एक ओर से नर लेपर्ड बघिरा के आते ही दूसरी ओर खड़ी मादा लेपर्ड डर के मारे तुरंत पेड़ पर चढ़ गई। यह दृश्य इतना तेज और रोमांचक था कि वहां मौजूद पर्यटकों ने इसे अपने कैमरों में कैद कर लिया।
लेपर्ड के साथ-साथ हाइना, सियार और अन्य वन्यजीवों की उपस्थिति के कारण झालाना रिजर्व पर्यटकों के बीच लोकप्रिय होता जा रहा है। खासकर लेपर्ड की स्पष्ट साइटिंग यहां के प्रमुख आकर्षणों में से एक है।
लेपर्ड देखने के साथ ही पर्यटक प्रकृति के करीब जाकर उसके वास्तविक रूप को महसूस करते है। इस दुर्लभ और अद्भुत नजारे को सोशल मीडिया पर भी साझा किया जा रहा है।