नौ माह के हुए दोनों, अब पर्यटकों को भी कर रहे आकर्षित
जयपुर। नाहरगढ जैविक उद्यान में बाघिन रानी के शावक भीम और स्कंदी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। दोनों नौ माह के हो गए हैं और पूरी तरह स्वस्थ बताए जा रहे हैं। इनकी अठखेलियां देख पर्यटक भी रोमांचित हो रहे हैं। गर्मी से राहत दिलाने के लिए भीम और स्कंदी के एंक्लोजर में बने वाटर पौंड में पानी की व्यवस्था की गई है। जहां दिनभर इन्हें एक दूसरे के साथ खेलते हुए देखा जा सकता है।
नाहरगढ जैविक उद्यान के वरिष्ठ वन्यजीव चिकित्सक डॉ अरविंद माथुर ने बताया कि गर्मियों के मौसम को देखते हुए इनके एंक्लोजर में विशेष वाटर पौंड की व्यवस्था की है, जहां शावक घंटों पानी में अठखेलियां करते नजर आते हैं। पानी में एक-दूसरे के साथ खेलते, दौड़ते और छलांग लगाते इन शावकों को देख बच्चे ही नहीं, बड़े भी आनंदित हो जाते हैं।