टीम एनएक्सआर जयपुर। भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय ने घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने और भारत के अद्वितीय स्थलों को विश्वस्तरीय पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए ‘देखो अपना देश’ योजना के तहत ‘पीपल्स चॉइस 2024’ अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान का उद्देश्य नागरिकों से उनके पसंदीदा पर्यटन स्थलों के बारे में जानना और उनकी धारणा के आधार पर इन स्थलों को उन्नत बनाने की दिशा में कदम उठाना है।
https://bit.ly/DADPC पर जाकर अपने मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी के माध्यम से वोट कर सकते हैं। वोटिंग के लिए फॉर्म भरने में लगभग एक मिनट का समय लगेगा, जिसमें लोगों से उनके पसंदीदा स्थलों को चुनने को कहा जाएगा। यह पहल भारत को ‘विकसित भारत@2047’ के लक्ष्य की दिशा में ले जाने और सांस्कृतिक और प्राकृतिक धरोहरों को संरक्षित करने में मदद करेगी।