विक्रांत मैसी आज जयपुर में करेंगे ‘द साबरमती रिपोर्ट’ का प्रमोशन

टीम एनएक्सआर जयपुर। द साबरमती रिपोर्ट का ट्रेलर जारी हो चुका है और ये सच्चे मायनों में सनसनी पैदा कर रहा है। इसमें भारत की एक बेहद दर्दनाक घटना की झलक दिखाई गई है, जिसने पूरे देश को झकझोर दिया था। जहां दर्शक इस अनकही घटना के बारे में जानने को उत्सुक हैं, वहीं विक्रांत मैसी मंगलवार को जयपुर में फिल्म का प्रमोशनल टूर करते हुए मीडिया और फैंस से मुलाकात करेंगे। एक्टर के इस विजिट ने फिल्म के रिलीज को लेकर देखी जा रही बेसब्री को और बढ़ने वाली है।

फिल्म के लीड एक्टर विक्रांत मैसी अपने जयपुर दौरे से सभी को सरप्राइज करने वाले हैं। उनकी एक्टिंग स्किल्स की सराहना तो पहले से ही होती रही है, और उनके द्वारा चुनी गई कहानियां भी खास और गहरी होती हैं। इस फिल्म की कहानी साबरमती एक्सप्रेस में 27 फरवरी, 2002 को गोधरा स्टेशन के पास हुए एक हादसे पर आधारित है। विक्रांत फिल्म में एक पत्रकार की भूमिका में हैं, जिसे सिल्वर स्क्रीन पर देखना अपने आप में खास होने वाला है।

बालाजी मोशन पिक्चर्स, बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड का एक डिविजन और विकिर फिल्म्स प्रोडक्शन द्वारा प्रेजेंट, ‘द साबरमती रिपोर्ट’ में विक्रांत मैसी, राशी खन्ना और रिद्धि डोगरा लीड रोल में हैं, जो धीरज सरना द्वारा डायरेक्टेड और शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन द्वारा प्रोड्यूस है, जिसे दुनिया भर में ज़ी स्टूडियोज द्वारा रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म 15 नवंबर 2024 को रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!