जयपुर। झालाना लेपर्ड सफारी में मंगलवार का दिन बेहद खास रहा। जयपुर में एक मई को राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच SMS स्टेडियम मैच होना है। इससे पहले मुंबई इंडियंस टीम के दो खिलाड़ियों ने झालाना लेपर्ड रिजर्व में सफारी का लुत्फ उठाया। इसमें सूर्यकुमार यादव और बेवन जॉन जैकब्स ने अपने परिवार के साथ सफारी की।
वन विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार सुबह की सफारी में बेवन जैकब्स परिवार सहित आए। वहीं शाम की सफारी में सूर्यकुमार यादव अपनी पत्नी के साथ आए। इससे पहले सहायक वनपाल किशन कुमार मीणा ने खिलाड़ियों का स्वागत किया।
झालाना में सफारी के दौरान सूर्यकुमार यादव लेपर्ड राणा को देख रोमांचित नजर आए। उन्होंने कहा कि जयपुर जैसे शहर के बीचों-बीच अरावली पर्वतमाला में बसा यह जंगल एक अनमोल धरोहर है।