जयपुर। विश्व वन्यजीव दिवस पर सफारी के पश्चात सोमवार को बाहर के ट्रैक एवं सफारी कैंपस में पॉलिथीन, खाली बोतल, प्लास्टिक रैपर सहित अन्य कचरा एकत्र किया गया। इस कार्य में जिप्सी ड्राईवर, रक्षा संस्थान एवं वन रेंज के स्टाफ ने भी सहयोग दिया। इसके बाद एक स्कूली बच्चों को द्वारा वन्यजीवों के संरक्षण के लिए एक रैली निकाली गई। वहीं एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें सेवानिवृत्ति उपवन संरक्षक खेमराज शर्मा ने बच्चों को वन्यजीवों के महत्व के बारे में बताया। साथ ही रेंजर जितेंद्र सिंह शेखावत द्वारा वन्य जीव एवं पर्यावरण से संबंधित प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया। जिसमें सभी बच्चों ने बढ-चढ़ कर भाग लिया।
विश्व वन्यजीव दिवस पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित
