जयपुर। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने मंगलवार को जयपुर की चारदीवारी क्षेत्र औऱ पर्यटन महत्व की अन्य जगहों का दौरा किया। उन्होंने आमेर स्थित मावठा, जलमहल, किशनपोल स्थित विरासत संग्रहालय का भी दौरा किया। इस दौरान उपमुख्यमंत्री के साथ जयपुर नगर निगम हेरिटेज के कमिश्नर अभिषेक सुराना, ट्रैफिक डीसीपी प्रीति चंद्रा, पर्यटन विभाग के उप निदेशक उपेन्द्र शेखावत मौजूद मौजूद रहे। डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने जयपुर के हेरिटेज से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की। राज्य सरकार ने बजट में जयपुर शहर मे हेरिटेज संरक्षण और विकास के लिए 100 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है।