जयपुर। जोधपुर प्रवास के दौरान केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत बुधवार को रणसी गांव पहुंचे, जहां आयोजित रणसी मारवाड़ी हॉर्स शो में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री का स्थानीय ग्रामीणों और आयोजकों ने पारंपरिक तरीके से स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने रूपम स्टड फ़ार्म में आयोजित विभिन्न श्रेणियों की प्रतियोगिताओं का अवलोकन किया और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अश्वों को टैग लगाकर सम्मानित किया।
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने प्रतिभागियों के प्रदर्शन और मारवाड़ी अश्व की अद्वितीय क्षमता की सराहना करते हुए कहा कि यह घोड़ा राजस्थान की शौर्य, परंपरा और सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से न केवल पारंपरिक अश्व संस्कृति को संरक्षण मिलता है, बल्कि रोजगार, ग्रामीण खेलकूद और ग्रामीण पर्यटन को भी नई दिशा मिलती है।
हॉर्स शो के दौरान केंद्रीय मंत्री ने प्रतिभागी अश्वों का निरीक्षण किया और प्रशिक्षण स्तर की प्रशंसा की। रणसी गांव में आयोजित यह शो बड़ी संख्या में ग्रामीणों, पर्यटकों और अश्व प्रेमियों की मौजूदगी के साथ राजस्थान की गौरवमयी अश्व परंपरा का प्रभावशाली प्रतीक बनकर उभरा।
#NewsExpressRajasthan #RansiMarwariHorseShow #MarwariHorses #RajasthanCulture #EquestrianHeritage #RuralTourism #IndianEquestrian #HorseShow2025 #CulturalPreservation #MarwariBreed #IncredibleIndia
