वैदिक ज्योतिष का व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त कर रहे प्रतिभागी, जंतर-मंतर का भ्रमण कर लिया वैदिक यंत्रों का ज्ञान
जयपुर। जयपुर के सिटी पैलेस में चल रहे एक माह के सांस्कृतिक विरासत प्रशिक्षण शिविर के अंतर्गत मंगलवार को वैदिक ज्योतिष का प्रशिक्षण ले रहे विद्यार्थियों को वैदिक यंत्रों की जानकारी देने के लिए जंतर-मंतर का भ्रमण कराया गया। इस दौरान विद्यार्थियों को विभिन्न खगोलीय यंत्रों की संरचना, कार्यप्रणाली एवं महत्व के बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही इन यंत्रों की सहायता से ग्रह-नक्षत्रों की सटीक गणना करने का व्यावहारिक प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया।
भ्रमण के दौरान शिविर के संयोजक और सिटी पैलेस के कला एवं संस्कृति, ओएसडी, चित्रकार रामू रामदेव ने विद्यार्थियों को महाराजा सवाई जय सिंह द्वितीय द्वारा स्थापित जयपुर शहर और जंतर-मंतर के निर्माण से जुड़े ऐतिहासिक तथ्यों और उनके महत्व से अवगत कराया।