टीम एनएक्सआर जयपुर। शहर के नाहरगढ दुर्ग पर पिछले कुछ दिनों से दो बघेरों का वीडियो वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दो बघेरे आपस में अटखेलियां करते हुए देखे जा रहे हैं। दुर्ग के चांदपोल गेट के पास का ये वीडियो बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार इससे पहले भी यहां के कई videos सामने आए हैं। जिसमें बघेरे दिखाई दिए हैं। जानकारी के अनुसार ये वीडियो काफी दिनों पुराना बताया जा रहा है। हालांकि News Express Rajasthan इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
नाहरगढ में दो बघेरे करते दिखे अटखेलियां, Video हो रहा सोशल मीडिया पर वायरल
