उदयपुर में दो दिवसीय रेप्टाइल कार्यशाला संपन्न

रेप्टाइल रेस्क्यू के प्रोटोकॉल पर विशेषज्ञों ने दी प्रशिक्षण, राजस्थान के हर जिले में कार्यशालाएं आयोजित कर रही है होप एंड बिहोन्ड

उदयपुर। उदयपुर के चेतक सर्कल स्थित वन विभाग भवन में दो दिवसीय रेप्टाइल कार्यशाला का समापन और सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यशाला का आयोजन होप एंड बिहोन्ड, वाइल्ड एंड स्ट्रीट ऐनिमल रेस्क्यू सोसाइटी, मद्रास क्रोकोडाइल ट्रस्ट और वन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।

इस अवसर पर उपवन संरक्षक सुनील गुप्ता ने सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। होप एंड बिहोन्ड के संस्थापक डॉ. जॉय गार्डनर ने बताया कि उनकी संस्था मानसून सीजन में राजस्थान के सभी जिलों में रेप्टाइल रेस्क्यू कार्यशालाएं आयोजित कर रही है। इस दौरान स्नेक रेस्क्यू तकनीक, रिलीज और सांप के काटने पर प्राथमिक उपचार जैसी अहम जानकारियां साझा की जा रही हैं।

वाइल्ड एंड स्ट्रीट ऐनिमल रेस्क्यू सोसाइटी के फाउंडर पदम सिंह राठौड़ ने बताया कि इस प्रकार की व्यापक कार्यशालाएं पहली बार इस स्तर पर आयोजित की जा रही हैं, जो वन्यजीव संरक्षण में मील का पत्थर साबित होंगी। मद्रास क्रोक्रोडायल बैंक के विशेषज्ञ ज्ञानेंद्र ने भारत में पाई जाने वाली सांपों की प्रजातियों पर विस्तृत जानकारी दी।

कार्यक्रम का संचालन हर्षवर्धन सिंह ने किया। इस दौरान डॉ. गार्डनर, पदम सिंह राठौड़, गुंजन पंचोली, अरविंद सिंह, प्रशांत, मुकेश, चमन सिंह, अनिल रोजर, मोहित, कमलेश सहित कई विशेषज्ञ और वन विभाग के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!