जेकेके में सजेगी सुर-ताल और सूफी संगीत की महफिल
जयपुर। राजस्थान डेल्फिक काउंसिल द्वारा दो दिवसीय मेघ उत्सव का आगाज शनिवार शाम 6:30 से जवाहर कला केंद्र के रंगायन में होगा। काउंसिल की अध्यक्ष और अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रेया गुहा ने बताया कि दो दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में प्रख्यात कलाकार सितार- वायलिन, भरतनाट्यम और सूफी संगीत की प्रस्तुतियों से शामों को सुरीली बनाएंगे।
शनिवार को सितार- वायलिन की प्रस्तुति अदनान ग्रुप के द्वारा और भरतनाट्यम की प्रस्तुति कनक सुधाकर ग्रुप द्वारा दी जाएगी। रविवार की शाम मोरावाला मोरवाड़ा द्वारा प्रस्तुत सूफी संगीत के नाम रहेगी। गुहा ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन नॉर्थ जोन कल्चरल सेंटर, पटियाला और वेस्ट जोन कल्चरल सेंटर, उदयपुर के सहयोग से किया जा रहा है।